Mastiii 4 Vivek Oberoi का बड़ा खुलासा – मस्ती फ्रेंचाइजी को लेकर क्यों आने लगी शर्म!

 Bollywood News | Sept 29, 2025 | Mastiii 4 - Vivek Oberoi का बड़ा खुलासा – मस्ती फ्रेंचाइजी को लेकर क्यों आने लगी शर्म! बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Vivek Oberoi ने अपनी सुपरहिट एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनकर शर्मिंदगी महसूस होने लगी थी। बावजूद इसके, उन्होंने माना कि मस्ती उनके करियर की माइलस्टोन फिल्मों में से एक है।

Mastiii 4 Vivek Oberoi release date

Mastiii 4 Vivek Oberoi का बड़ा खुलासा

साल 2004 में पहली बार विवेक ओबेरॉय, Riteish Deshmukh और Aftab Shivdasani की तिकड़ी ‘मस्ती’ में नजर आई थी। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) के जरिए एडल्ट कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन अब जब तीनों स्टार्स की उम्र 46 से 49 साल के बीच पहुंच चुकी है, तो खुद विवेक मानते हैं कि उन्हें कभी-कभी लगता है – “क्या अब इस उम्र में हमें ऐसे रोल करने चाहिए?”

मजेदार किस्सा शेयर करते हुए विवेक ने कहा –

"मस्ती 4 के सेट पर मैंने मजाक में सबकी चुटकी लेते हुए पूछा कि पहली मस्ती को 21 साल हो गए हैं। तब हमारी नई अभिनेत्रियां शायद डायपर पहनने वाली उम्र में रही होंगी।"

Mastiii 4 कब आ रही है?

फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि मस्ती 4 का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। इस बार फिल्म का निर्देशन Milap Zaveri कर रहे हैं, जबकि पहले इसे Indra Kumar डायरेक्ट करते थे।

फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि क्या इस बार भी विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी दर्शकों को उसी तरह हंसा पाएगी जैसे पिछली फिल्मों में!


देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |

Mastiii 4 के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|  

Thamma Trailer Out: वैम्पायर, हॉरर और कॉमेडी का तगड़ा डोज़!

Post a Comment

Previous Post Next Post