Bollywood News | Sept 26,2025 | Thamma Trailer Out: वैम्पायर, हॉरर और कॉमेडी का तगड़ा डोज़! रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है! 😲 मुंबई के बांद्रा में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने इससे पहले स्त्री, स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया जैसी हिट फिल्में दी हैं।
यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है। ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका मंदाना की आवाज़ से होती है और धीरे-धीरे कहानी एक खतरनाक वैम्पायर की दुनिया में पहुंच जाती है।
Thamma फिल्म की कहानी
'थामा' में पिशाच यानी वैम्पायर की दास्तान दिखाई जाएगी। कहानी दो प्रेमियों की है, लेकिन उनकी दुनिया बिल्कुल अलग है। बीच में खड़ा है वैम्पायर विलेन—नवाजुद्दीन सिद्दीकी! उनका डायलॉग “आज से हम इंसानों का खून पिएंगे…” ट्रेलर को और रोमांचक बना देता है।
आयुष्मान खुराना ट्रेलर में एक वैम्पायर के रूप में नज़र आते हैं—धूप में जलता शरीर, नुकीले दांत और खून की प्यास! रश्मिका उनका साथ देती हैं, लेकिन उन्हें चेतावनी भी देती हैं कि उनकी दुनिया अलग है। परेश रावल ने पिता की भूमिका निभाई है, जबकि सत्यराज अपनी कॉमेडी से हंसी दिलाते हैं।
Thamma ट्रेलर लॉन्च का हाइलाइट
इस इवेंट की सबसे खास बात रही श्रद्धा कपूर की एंट्री, जिन्होंने स्त्री यूनिवर्स का लोगो लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि 2018 में किसी ने नहीं सोचा था कि स्त्री इतनी बड़ी हिट होगी।
फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसे नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखा है। इसमें संजय दत्त, डायना पेंटी, विजय राज और फैसल मलिक जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। वरुण धवन अपने भेड़िया वाले किरदार में कैमियो करेंगे, वहीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही स्पेशल गानों में दिखाई देंगी।
'थामा' रिलीज़ डेट
फिल्म दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इस बार हंसी भी मिलेगी और डर भी!
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Thamma के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Singer Zubeen Garg की आखिरी फिल्म 'Roi Roi Binale' पर पत्नी का बड़ा खुलासा, 31 अक्टूबर को होगी रिलीज़
Post a Comment