Bollywood News | Sept 25, 2025 । Singer Zubeen Garg की आखिरी फिल्म 'Roi Roi Binale' पर पत्नी का बड़ा खुलासा, 31 अक्टूबर को होगी रिलीज़। असम के दिग्गज गायक और अभिनेता Zubeen Garg के अचानक निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म Roi Roi Binale को लेकर नई जानकारी सामने आई है। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने बताया कि यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसे 31 अक्टूबर को रिलीज़ करने की योजना है।
फिल्म को लेकर जुनूनी थे जुबीन
गरिमा सैकिया ने कहा कि Zubeen Garg अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद जुनूनी थे और उन्होंने इसमें एक अनोखी भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें उन्होंने एक ब्लाइंड आर्टिस्ट का किरदार निभाया। हालांकि, उनकी अचानक मौत के कारण उनकी वॉइस डबिंग अधूरी रह गई। गरिमा ने इसे एक "खालीपन" करार दिया और कहा, "संगीत और बाकी सभी काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन उनकी आवाज़ डब न होने से एक अधूरापन रह जाएगा।"
स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
জীৱিত অৱস্থাৰ অন্তিমটো ভিডিঅ'। কেনেকৈ আচলতে মৃত্যু হৈছিল জুবিন গাৰ্গৰ?#ZubeenGarg #rip pic.twitter.com/o89LOP0xwB
— PRANAB CHETIA (@pranabchetia111) September 23, 2025
19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस आइलैंड पर स्कूबा डाइविंग के दौरान Zubeen Garg का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दोस्तों के साथ बिना लाइफ जैकेट के तैर रहे थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हालांकि बाद में दावा किया गया कि उन्हें अचानक दौरा पड़ा। इस घटना ने पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
23 सितंबर को गुवाहाटी के बाहरी इलाके में Zubeen Garg का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों फैंस और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
Zubeen की मौत पर उठ रहे सवाल
जुबीन की मौत को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम में इस मामले से जुड़ी 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं और चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत, उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी और कारोबारी संजीव नारायण शामिल हैं। इन सभी पर साजिश और गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।
VIDEO | Zubeen Garg death: Assam LoP Debabrata Saikia (@DsaikiaOfficial) demands judicially supervised inquiry by present, or retired HC judge through CBI to assist the CID.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
He says, "I am not speaking as a Congress leader, but as a common Assamese person, who liked Zubeen… pic.twitter.com/wVvwG5p7xg
जुबीन की पत्नी गरिमा ने स्कूबा डाइविंग के दावों को खारिज करते हुए बताया कि वह टीम के साथ लाइफ जैकेट पहनकर तैर रहे थे। लेकिन अचानक दौरा पड़ने से उनकी हालत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां लगभग दो घंटे तक आईसीयू में रखा गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
सोशल मीडिया पर गुस्सा और साजिश की आशंका
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी मौत को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, “जुबीन थके हुए और अस्वस्थ लग रहे थे, फिर भी उनके तथाकथित दोस्त उन्हें तैरने के लिए उकसा रहे थे। सब जानते थे कि उन्हें सीजर डिसऑर्डर है, फिर भी उन्हें रोका क्यों नहीं गया?”
फिल्म रिलीज़ पर टिकी उम्मीदें
All rights & revenue of the upcoming movie “Roi Roi Binale” by Zubeen Garg, which is to be released on 31st October, 2025, should exclusively go to Garima Bao.#JusticeForZubeen pic.twitter.com/c1Av4HM1fm
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) September 24, 2025
इन विवादों के बीच, अब फैंस की निगाहें जुबीन की आखिरी फिल्म Roi Roi Binale पर टिकी हैं। पत्नी गरिमा का कहना है कि यह फिल्म वही तारीख (31 अक्टूबर) को रिलीज़ होगी, जो खुद जुबीन चाहते थे। फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी Zubeen Garg की तरह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Zubeen Garg के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Bollywood Singer Zubeen Garg की स्कूबा डाइविंग एक्सीडेंट में 52 साल की उम्र में मौत
Post a Comment