Bollywood News | Oct 1, 2025 | Twinkle Khanna Rishi Kapoor Controversy: लोगों ने मुझे ऋषि साहब की नाजायज बेटी कहा था, खुलासा! टॉक शो Too Much With Kajol and Twinkle में ट्विंकल खन्ना ने किया बड़ा खुलासा। उन्होंने बताया कैसे ऋषि कपूर के एक मजेदार ट्वीट की वजह से उन्हें उनकी नाजायज बेटी कहा गया था। शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन भी पहुंचे।
Twinkle Khanna Rishi Kapoor Controversy: ट्विंकल ने किया ऐसा खुलासा
पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बेबाक अंदाज और मजेदार बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह काजोल के साथ अपने टॉक शो Too Much With Kajol and Twinkle को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो के नए एपिसोड में गेस्ट के तौर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) पहुंचे।
शो के दौरान मस्ती-मजाक के बीच ट्विंकल ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने आलिया को हैरान कर दिया। ट्विंकल ने बताया कि उन्हें एक समय पर "ऋषि कपूर की नाजायज बेटी" कहा गया था। दरअसल, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उनके जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब ट्विंकल अपनी मां के पेट में थीं, तब वह फिल्म बॉबी के गाने गा रहे थे। इस मजेदार ट्वीट को लोगों ने गलत समझ लिया और अटकलें लगाने लगे।
ऋषि कपूर को सफाई देनी
बाद में ऋषि कपूर को सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने केवल मजाक किया था। ट्विंकल ने शो में कहा, “मैं लगभग कपूर बन ही जाती, क्योंकि आलिया तुम्हारे ससुर ने ऐसा कह दिया था। लेकिन मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं।” इस पर आलिया थोड़ी कन्फ्यूज हो गईं और काजोल ने माहौल संभाल लिया। वहीं, वरुण धवन ने मजाक में कहा कि आलिया को समझ ही नहीं आ रहा कि वह कैसे रिएक्ट करें। बता दें कि ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Rapper Badshah के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Rolls Royce Cullinan Series II Badshah ने खरीदी नई लक्ज़री कार
Post a Comment