TV News | Sept 20, 2025 | BB 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच का खेल और टकराव भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि एक बार फिर सलमान खान स्टेज पर लौटकर घरवालों की क्लास लगाएंगे और पूरे दो हफ्तों के गेम का रिव्यू करेंगे।
BB 19 Weekend Ka Vaar: प्रोमो में दिखा ड्रामा
शो का ताज़ा प्रोमो रिलीज़ हो चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। प्रोमो में देखा गया कि घर के दमदार खिलाड़ी गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है। बसीर जोरदार आवाज़ में गौरव से सवाल करते हैं कि “चार हफ्तों में आखिर आपने किया ही क्या है?” वहीं गौरव भी जवाब देते हैं कि वह अपना गेम अपने हिसाब से खेलना चाहते हैं।
#WeekendKaVaar Promo - Kaun deserve nahi karta BB Thumbnail mein? Baseer targeted Gaurav again, and Amaal targeted Awez. pic.twitter.com/3sqZ8kv50G
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 19, 2025
इस झड़प के बीच गौरव के चेहरे पर कालिख पोती जाती है और उनके ऊपर क्रॉस का निशान बनाया जाता है। इसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि शायद इस हफ्ते गौरव खन्ना शो से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि एविक्शन किसका होगा।
नया कैप्टन, नई रणनीतियां
बीते एपिसोड में घर को नया कैप्टन मिल गया है। अब अभिषेक बजाज बिग बॉस-19 के नए लीडर हैं। कैप्टन बनने के बाद अभिषेक का अंदाज़ काफी बदला-बदला नज़र आ रहा है। वहीं घर में उनकी दोस्त अशनूर के साथ बढ़ती नज़दीकियों की भी खूब चर्चा हो रही है।
अभिषेक शुरू से ही आक्रामक अंदाज़ में गेम खेलते नज़र आए हैं और कैप्टनसी टास्क में उन्होंने अमाल मलिक को मात दी। हालांकि अमाल भी शानदार प्रदर्शन कर दूसरे स्थान पर रहे। पहले कैप्टन का पद अमाल मलिक के पास था, लेकिन अब घर का कंट्रोल अभिषेक के हाथों में है।
BB 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान की वापसी
पिछले हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाए थे और उनकी जगह फराह खान ने घरवालों से बातचीत की थी। अब सलमान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग पूरी करने के बाद शो पर वापसी कर चुके हैं। उनकी मौजूदगी से न सिर्फ शो में स्टार पावर लौट आई है बल्कि घरवालों की टेंशन भी बढ़ गई है।
दर्शकों की नजरें गौरव पर
दर्शकों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार गौरव खन्ना वाकई घर से बाहर होंगे? सोशल मीडिया पर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग मानते हैं कि गौरव का गेम कमजोर रहा है और अब उनके बाहर जाने का समय आ गया है, जबकि कई फैन्स उन्हें एक स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी मानते हैं।
आज रात वीकेंड का वार में सलमान खान के फैसले और बिग बॉस की घोषणा से ये साफ हो जाएगा कि इस हफ्ते घर से किसका सफर खत्म होता है।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
BB 19 के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Post a Comment