Kolkata Heavy Rain Video: भारी बारिश से जनजीवन ठप, जलजमाव में करंट से 7 की मौत

 Kolkata News | Sept 23, 2025Kolkata Heavy Rain Video: भारी बारिश से जनजीवन ठप, जलजमाव में करंट से 7 की मौत | कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया और करंट लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

कोलकाता और हावड़ा के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। इससे सड़कों पर यातायात ठप हो गया, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, जबकि पायलट और क्रू मेंबर समय पर न पहुंच पाने से हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक, पिछले 40 साल में सितंबर महीने की यह सबसे भारी बारिश रही, जिसमें करीब 300 मिमी पानी दर्ज किया गया।

Kolkata Heavy Rain Video: भारी बारिश से जनजीवन ठप

हावड़ा के रेलवे यार्ड समेत कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। पूजा पंडालों की तैयारियों पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है। आधी रात के बाद करीब पांच घंटे तक हुई लगातार बारिश से शहर की सड़कें और आवासीय परिसर जलमग्न हो गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (imd) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि बुधवार तक पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

कोलकाता नगर निगम (kmc) के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। गड़िया में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, तपसिया में 275 मिमी और बालीगंज में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, उत्तर कोलकाता के इलाकों में लगभग 195 मिमी पानी गिरा। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से में एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश का दौर और लंबा खिंच सकता है।


Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर हमला, सियासी बयानबाजी तेज

देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |

Kolkata Heavy Rain के बारे में अधिक जानकारी आप Jagran से भी ले सकते है|  


Post a Comment

Previous Post Next Post