Kolkata News | Sept 23, 2025 | Kolkata Heavy Rain Video: भारी बारिश से जनजीवन ठप, जलजमाव में करंट से 7 की मौत | कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया और करंट लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
कोलकाता और हावड़ा के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। इससे सड़कों पर यातायात ठप हो गया, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, जबकि पायलट और क्रू मेंबर समय पर न पहुंच पाने से हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक, पिछले 40 साल में सितंबर महीने की यह सबसे भारी बारिश रही, जिसमें करीब 300 मिमी पानी दर्ज किया गया।
Kolkata Heavy Rain Video: भारी बारिश से जनजीवन ठप
ये ना गुजरात है ना, ना गुड़गाँव और नहीं दिल्ली
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) September 23, 2025
ये तस्वीरें है बंगाल स्थित कोलकाता की
सड़को पे पानी, ट्रैफ़िक जाम, मेट्रो पे ब्रेक
कही कारे डूबी तो कही दुकाने तो कही घर
खबर तो ५ लोगो के मृत्यु की भी आ रही
लेकिन ये थर्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम की बाते कोई
मीडिया नहीं… pic.twitter.com/nN3zaC0Uro
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर हमला, सियासी बयानबाजी तेज
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Kolkata Heavy Rain के बारे में अधिक जानकारी आप Jagran से भी ले सकते है|
Post a Comment