South Cinema | Sept 22, 2025 | They Call Him OG Trailer Release में पवन कल्याण का दमदार एक्शन और इमरान हाशमी का शानदार अंदाज देखने को मिला। मच अवेटेड पीरियड गैंगस्टर ड्रामा ‘OG’ ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म They Call Him OG का ऑफिशियल ट्रेलर (OG Trailer Release) रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में पवन कल्याण का दमदार एक्शन और जोरदार डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस के बीच इसका क्रेज चरम पर पहुंच चुका है।
They Call Him OG Trailer में पवन कल्याण का किरदार बुरे लोगों के खिलाफ खड़ा होता है और अपने परिवार व समाज का रक्षक बनता है। ट्रेलर में कहीं तलवार से तो कहीं बंदूक से जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। वहीं, विलेन बने इमरान हाशमी अपने छोटे लेकिन प्रभावी किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ते हैं।
इस पीरियड गैंगस्टर ड्रामा OG की कहानी का फोकस ‘ओजस गंभीरा’ नामक किरदार पर है, जिसका शॉर्ट फॉर्म ही फिल्म का टाइटल OG है।
OG फिल्म की स्टारकास्ट:
- पवन कल्याण – मुख्य किरदार
- प्रियंका अरुलमोहन – फीमेल लीड
- इमरान हाशमी – एंटैगनिस्ट
- श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज, अर्जुन दास और शाम – महत्वपूर्ण भूमिकाओं में
फिल्म का संगीत थमन ने कंपोज किया है, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा डीवीवी एंटरटेनमेंट के डीवीवी दानय्या और कल्याण दास ने संभाला है। विशाल सेटअप और ग्रिटी स्टोरीटेलिंग के साथ They Call Him OG एक बड़े सिनेमैटिक अनुभव का वादा करती है।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
They Call Him OG के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Samantha Ex Viral Video: समांथा का खुलासा, एक्स पर महंगे तोहफे किए बेकार
Post a Comment