Bollywood News | Sept 27,2025 | Homebound Box Office Collection 1 Day: जान्हवी कपूर की ऑस्कर जाने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पास हुई या फेल? भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री चुनी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ आखिरकार 26 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो गई। मई में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इसका सफ़र कैसा रहता है।
Homebound Box Office डे 1 कलेक्शन
98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से भेजी गई इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इसके बावजूद मेकर्स ने इसे देशभर में केवल लिमिटेड शोज़ के साथ रिलीज़ किया। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सिर्फ 400 शोज़ के साथ मल्टीप्लेक्स में उतरी।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘होमबाउंड’ ने अपने पहले दिन 29 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा ईशान खट्टर की धड़क (8.71 करोड़) और फोन भूत (2.05 करोड़) के ओपनिंग कलेक्शन से काफी कम है।
लिमिटेड रिलीज़ का कारण
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के अनुसार, फिल्म को जानबूझकर लिमिटेड स्क्रीन्स पर उतारा गया क्योंकि यह एक सामान्य कमर्शियल फिल्म नहीं है। मेकर्स चाहते थे कि फिल्म को आगे बढ़ाने का काम माउथ पब्लिसिटी से हो रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें 11 बदलाव भी किए थे।
अंतरराष्ट्रीय पहचान और कहानी
‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया, जहां दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
स्टोरीलाइन: पत्रकार बशारत पीर के आर्टिकल Taking Amrit Home से प्रेरित
यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के आर्टिकल Taking Amrit Home से प्रेरित है। इसमें एक मुस्लिम और एक दलित की बचपन की दोस्ती दिखाई गई है, जो पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं ताकि उन्हें समाज में वह सम्मान मिल सके जो उनकी जाति के कारण उन्हें लंबे समय से नहीं मिला।
Homebound is stirring up emotions around the world! It's time to bring it home.#Homebound - in cinemas tomorrow pic.twitter.com/xe7IenIfP9
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 25, 2025
इस प्रोजेक्ट से हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं, जबकि इसे करण जौहर और अदार पूनावाला ने प्रोड्यूस किया है।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Homebound के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Post a Comment