Sports News | Sept 25, 2025 | India Squad for WI Test: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, शुभमन गिल कप्तान। India Squad for WI Test 2025 घोषित। शुभमन गिल बने कप्तान और रवींद्र जडेजा उपकप्तान। अक्षर पटेल व देवदत्त पडिक्कल की वापसी, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर।
![]() |
VIDEO | Chairman of Selectors Ajit Agarkar announced India’s squad for the home Test series against the West Indies. Shubman Gill will lead the side, with Ravindra Jadeja promoted to vice-captain in the absence of Rishabh Pant, who is still recovering from the toe fracture he… pic.twitter.com/EAzybTsktE
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
भारतीय टेस्ट टीम की कमान इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। टीम के चयन में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।
India Squad for WI Test में बड़े बदलाव
- करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है।
- श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया है, इसलिए वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
- अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था।
- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी India Squad for WI Test में जगह मिली है।
- विकेटकीपिंग विभाग में ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन को शामिल किया गया है। चोटिल ऋषभ पंत इस बार उपलब्ध नहीं थे।
- तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बरकरार रखा गया है।
- स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पर होगी।
India Squad for WI Test 2025 (Official Team List):
शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके दें
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि India Squad for WI Test का चयन भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके देकर उन्हें मजबूत बनाया जा सकता है।
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
India Squad for WI Test के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Post a Comment