Bollywood News | Sept 24, 2025 | Jolly LLB Box Office Collection 6 Day: छठवें दिन भी फिल्म का जलवा, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 68.7 करोड़ का आंकड़ा पार! छठवें दिन के बाद भी Jolly LLB Box Office Collection मजबूत बना हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा और 100 करोड़ क्लब में शामिल होना सिर्फ समय की बात है।
Jolly LLB Box Office Collection का जादू दुनियाभर में छाया हुआ है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब घरेलू बाजार में भी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रही है।
फिल्म की शानदार शुरुआत
अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्मों की तरह ही Jolly LLB Box Office Collection इस बार भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। कोर्टरूम ड्रामा, व्यंग्य और कॉमेडी के मेल ने फिल्म को घरेलू और विदेशी बाजार दोनों में सफलता दिलाई है।
विदेशों में भी कमाल
फिल्म विदेशों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर अप्रत्याशित लेकिन प्रभावशाली जज का किरदार निभाया है, जबकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है।
छठवें दिन का कलेक्शन
पहला दिन: 12.5 करोड़
दूसरा दिन: 20 करोड़
तीसरा दिन: 21 करोड़
चौथा दिन: 5.5 करोड़
पांचवा दिन: 6.5 करोड़
छठवां दिन: 3.2 करोड़
इस तरह अब तक कुल 68.7 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। Jolly LLB Box Office Collection ने साबित कर दिया है कि दर्शकों में इस फ्रैंचाइज़ी को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
स्टार कास्ट और निर्देशन
फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम किरदारों में नजर आए। इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और इसे स्टार स्टूडियो 18 ने प्रस्तुत किया है।
छठवें दिन के बाद भी Jolly LLB Box Office Collection मजबूत बना हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा और 100 करोड़ क्लब में शामिल होना सिर्फ समय की बात है।
Jolly LLB 3 Box Office Day 3: रिकॉर्ड तोड़ धमाका, बॉक्स ऑफिस पर लगी झड़ी!
देश-दुनिया की ट्रेंडिंग न्यूज़ और वायरल स्टोरीज के लिए Freaky Funtoosh का फेसबुक पेज फॉलो करें |
Jolly LLB के बारे में अधिक जानकारी आप Wikipedia से भी ले सकते है|
Post a Comment