Vistara Airlines Bomb Threat: फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई में सुरक्षित आपात लैंडिंग

Vistara Airlines Bomb Threat:विस्तारा एयरलाइंस की फ्रैंकफर्ट से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बीच खलबली मचा दी। फ्लाइट संख्या यूके 028 में 16 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया के जरिए बम होने की सूचना दी गई, जिसके बाद विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 147 लोग सवार थे, जिनमें 134 यात्री और 13 क्रू मेंबर्स शामिल थे। लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और फ्लाइट को तुरंत आइसोलेशन एरिया में ले जाकर जांच की गई।

विस्तारा का बयान: सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

विस्तारा एयरलाइंस ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, "फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अथॉरिटीज को सूचित किया गया। विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया और आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया। सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया, और विमान की पूरी तरह से जांच की जा रही है।"

फ्लाइट ने फ्रैंकफर्ट से मंगलवार रात 8:20 बजे उड़ान भरी थी और बुधवार सुबह 7:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। इसके बाद अधिकारियों ने फ्लाइट की गहन जांच शुरू की, हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।

Vistara Airlines Bomb Threat के बाद कई फ्लाइट्स में इमरजेंसी लैंडिंग

यह पहली बार नहीं है कि विमान में बम रखे होने की धमकी दी गई हो। मंगलवार को भी कई विमानों में इसी तरह की फर्जी बम धमकियां दी गईं। कुल 22 विमानों को बम की धमकी मिली, जिसमें एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट भी शामिल थी। इस फ्लाइट को कनाडा की ओर मोड़ दिया गया और जांच की गई, लेकिन सभी धमकियां फर्जी निकलीं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-बंगलूरू वाया अयोध्या फ्लाइट (IX765) में भी बम की धमकी दी गई थी, जिसके बाद इसे अयोध्या में उतारा गया और उसकी जांच की गई। इसके अलावा स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट (SG116) और अकासा एयर की सिलीगुड़ी-बंगलूरू फ्लाइट (QP 1373) में भी बम होने की सूचना मिली थी। हालांकि, सभी मामलों में यह धमकियां फर्जी साबित हुईं।

फ्लाइट्स में बम धमकियां: सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती

पिछले कुछ महीनों में फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, जिससे एयरलाइन कंपनियों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जाने वाली इन अफवाहों से न सिर्फ यात्रियों में डर का माहौल बन रहा है, बल्कि विमानन सुरक्षा एजेंसियों को भी लगातार सतर्क रहना पड़ता है।

हालांकि, एयरलाइंस कंपनियां और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आपात लैंडिंग के बाद फ्लाइट्स की गहन जांच कर रही हैं। इस घटना में भी विस्तारा एयरलाइंस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी से काम किया, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सका।

प्लीज हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें - Facebook 

Post a Comment

Previous Post Next Post