Hockey World Cup Kiss: गोल करने के बाद खिलाड़ी ने बॉयफ्रेंड को किया किस और प्रपोज़
Hockey World Cup Kiss: खेल के मैदान में कब क्या हो जाए, कुछ भी नही कहा जा सकता है. खिलाड़ी कभी किसी को प्रपोस तो कभी किसी के साथ हतापाई कर लेते है. ऐसा ही कारनामा इस बार हॉकी के मैदान में देखने को मिला है. हॉकी महिला प्लेयर ने गोल करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड को शानदार किस (Kiss) कर दिया.
ये खबर तो आपने कई बार देखी होगी कि क्रिकेटर या फुटबॉल खिलाड़ी ने स्टेडियम में अपने लवर को किस या प्रपोज़ किया. परन्तु इस बार हॉकी के मैदान में ये कारनामा हुआ है. दरअसल, महिला हॉकी प्लेयर ने वर्ल्ड कप में गोल करने के बाद खिलाड़ी ने दर्शकों के सामने बॉयफ्रेंड को किस (Hockey World Cup Kiss) कर दिया. इतना ही नही, उसने फिर घुठनों के बल बैठकर प्रपोज़ भी किया. इस घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना महिला हॉकी वर्ल्डकप (Women’s Hockey World Cup 2022) में नीदरलैंड और चिली (Chile vs Netherlands) के मैच के बाद की है. बता दे कि चिली की खिलाड़ी फ्रांसिस्का ताला ने नीदरलैंड के खिलाफ गोल करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड को किस किया और फिर प्रपोज़ किया.
Post a Comment