New Zealand Police Dance: "काला चश्मा" और "कर गई चूल" पर किया मस्त डांस

 नूज़ीलैण्ड पुलिस अधिकारीयों ने बॉलीवुड गानों "काला चश्मा" और "कर गई चूल" किया जमकर डांस। जी हाँ दोस्तों, नूज़ीलैण्ड पुलिस ने  इंडियन बॉलीवुड सांग्स  डांस किया कि वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। बीते दिनों भारत में  ही नहीं बल्कि नूज़ीलैण्ड में भी दिवाली  जश्न मनाया गया। इस वायरल वीडियो में न्यूजीलैंड के पुलिस अधिकारी बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर बादशाह के गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेलिंगटन परिषद में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम में बॉलीवुड गाने 'कर गई चुल' और 'काला चश्मा' पर नूज़ीलैण्ड पुलिस ने जमकर डांस किया है। पुलिस अधिकारियों के डांस को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए पहले से काफी प्रैक्टिस की थी।

Siddharth Tweets For New Zealand Police Dance Video  

नूज़ीलेंड पुलिस को जब इन गानों पर डांस करते हुए बॉलीवुड स्टार्स  देखा तो इन अधिकारियों की जमकर तारीफ़ की। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नूज़ीलैण्ड पुलिस की तारीफ़ में एक ट्वीट भी कर दिया। इस वीडियो को देखकर आप भी झूम उठेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post