Naagin 5: Surbhi के इस Naagin Dance की ख़ूब हो रही है तारीफ़!

New Delhi: कलर्स टेलीविज़न के सुपरहिट शो  'नागिन 5' (Naagin 5) में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं. नागिन का किरदार  सुरभि लिए बिलकुल लाज़वाब है। फ़िलहाल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नागिन डांस वीडियो अपलोड किया है, जो इंटरनेट काफ़ी वायरल हो रहा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रही हैं. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Officalsurbhic) पर एक वीडियो शेयर किया है. 

Naagin 5 Surbhi Chandna

आपको बता दे कि इस 'नागिन 5' वीडियो में सुरभि नागिन के रूप में घुटने पर घूमने की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं. सुरभि घूम-घूमकर जिस तरह से डांस प्रैक्टिस कर रही है, वह काबिल-ऐ-तारीफ़ है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सुरभि ने अपने घटने पर कवर भी लगाया हुआ है। 

'नागिन 5' वीडियो में सुरभि चंदना  (Surbhi Chandna Video) रेड कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. आप देख सकते है कि एक्ट्रेस सुरभि घुटने पर घूमने का स्टेप सीखने के लिए कितनी मेहनत-मशक्कत कर रही हैं. एक्ट्रेस सुरभि ने इंस्टाग्राम वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहली बार नी स्पिन ट्राई किया. मैंने कई बार प्रैक्टिस की, फिर भी यह अच्छा नहीं है. लेकिन यह नागिन रुकेगी नहीं." सुरभि चंदना के इस जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है और लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Surbhi Chandna Naagin Dance Instagram Viral Video


आपको बताते चले कि नागिन 5 (Naagin 5) में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री दर्शकों द्वारा खूब पसंदकी जा रही है. आपको ज्ञात हो तो हाल ही में मेकर्स ने अगले एपिसोड का वीडियो क्लिप भी शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही सुरभि चंदना ने सुर्खियां जी टीवी के शो 'कुबूल है' में हया के किरदार से प्राप्त की थी. इसके बाद एक्ट्रेस सुरभि स्टार चैनल के कई पोपुलर शो जैसे 'इश्कबाज', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'संजीवनी' में भी नजर आईं थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post