Mirzapur Film Story Reveal: फैंस के लिए खुशखबरी, मिर्जापुर की कहानी में छुपा बड़ा ट्विस्ट

Mirzapur Film Story Reveal: मिर्जापुर वेब सीरीज के तीन सफल सीजन के बाद, मेकर्स अब इसके किरदारों को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 'मिर्जापुर मूवी' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, और फैंस में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और कालीन भैया जैसे फेवरेट किरदार एक बार फिर नजर आएंगे।

'मुन्ना भैया' ने खोला राज 

दिव्येंदु शर्मा, जिन्होंने 'मुन्ना भैया' का किरदार निभाया था, ने फिल्म की कहानी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में दिव्येंदु ने कहा, “फिल्म की कहानी थोड़ी पीछे से शुरू होगी। ये कहानी सीजन 1 और 2 के बीच की कुछ अनदेखी घटनाओं को सामने लाएगी। एक नई गली और नई कहानियों के जरिए पुराने किरदारों को जीवंत किया जाएगा।”

क्या बबलू पंडित भी होंगे वापस?

फैंस के बीच यह सवाल भी चर्चा में है कि क्या बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) फिल्म में वापस आएंगे। क्योंकि उनका किरदार पहले सीजन में ही खत्म हो गया था। हालांकि, विक्रांत मैसी ने इस पर मना कर दिया था, लेकिन फिल्म की टाइमलाइन को देखते हुए उनकी वापसी की उम्मीदें फिर से जग गई हैं।

मुन्ना भैया की वापसी और दिव्येंदु की सोच

मुन्ना भैया के किरदार को लेकर दिव्येंदु ने कहा, “मुझे खुशी है कि लोग मुझे मुन्ना भैया के नाम से याद करते हैं। यह मेरे लिए एक कॉम्प्लिमेंट है। पहले भी ‘प्यार का पंचनामा’ में मेरे किरदार ‘लिक्विड’ को लोगों ने खूब सराहा था। लेकिन मुन्ना भैया का रोल मेरे करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा है। इससे मुझे अपार पॉपुलैरिटी मिली।”

Mirzapur Video यहाँ देंखे

2026 में रिलीज होगी मिर्जापुर फिल्म

मिर्जापुर फिल्म की रिलीज डेट 2026 की बताई जा रही है। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया की तिकड़ी के बीच जबरदस्त टशन और पॉलिटिकल ड्रामा एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करेगा।

मिर्जापुर के फैंस के लिए फिल्म एक नया उत्साह

फिल्म के टीजर में दिखाए गए किरदार और कहानी का हिंट फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है। 'मिर्जापुर मूवी' के जरिए मेकर्स एक बार फिर भौकाल काटने की तैयारी में हैं।


रेगुलर Bollywood News के लिए फेसबुक पेज फॉलो करें FACEBOOK

Post a Comment

Previous Post Next Post