आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘जय हे 2.0’ रिलीज़, 75 गायकों ने दी आवाज...

Jaya Hey 2.0-Release: 'जय हे 2.0' गीत स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो चूका है. यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत 'जय हे' गीत में साथ आए हैं. 'जय हे 2.0' टाइटल वाले इस गाने का संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है.

आपको बता दे कि सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी (SOURENDRO-SOUMYOJIT) इस नाम से काफी मशहूर है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत 'जया हो' में एक साथ आए हैं. 'जय हे 2.0' (Jaya Hey 2.0-Release) टाइटल वाले इस गाने की संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है, जिन्हें सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी के नाम से जाना जाता है. यह 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित 'भारत भाग्य विधाता' के पूर्ण पांच छंदों का एक गायन है.

इस गीत के पहले पैरा को भारत के राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' के रूप में अपनाया गया है. 'जया हे 2.0' (Jaya Hey 2.0-Release) में जिन कलाकारों ने काम किया है उनमें आशा भोसले, कुमार शानू,अलका याज्ञनिक, उदित नारायण,साधना सरगम, हरिहरन, अमजद अली खान, कैलाश खेर, हरिप्रसाद चौरसिया, शान, राशिद खान, अजय चक्रवर्ती, मोहित चौहान, शुभा मुद्गल, पापोन, अरुणा सायराम, एल सुब्रमण्यम और विश्व मोहन भट्ट जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

इस गीत को 75 महान गायक कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है. देश की आजादी के 75 वर्ष के जश्न का खास बनाने के लिए गायक आशा भोसले, कुमार सानू, हरिहरन समेत 75 गायक कलाकारों ने राष्ट्रीय गान जय हे 2.0 पेश किया है. सुरेंद्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने इसकी रचना की है.



Laal Singh Chaddha 1st Day Collection: एक्टिंग में दम है, लेकिन कमाई…

Actor Ajaz Khan: मोदी और योगी अगर माई के लाल हो,मर्द हो,तो फिर हार्ले डेविडसन को बंद करें

Post a Comment

Previous Post Next Post